हुब्बल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हमारी सरकार सहकारी संघों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
शहर के गोकुल गांव में मल्लिकार्जुन सौहार्द सहकारी निगम और नवोदय स्व-सहायता संघ की नई शाखा का उद्घाटन कर जोशी ने कहा कि प्राथमिक किसान सहकारी संघों के डिजिटलीकरण के लिए बड़ी मात्रा में अनुदान दिया जा रहा है। इसके अनुसार, धारवाड़ क्षेत्र के 192 प्राथमिक किसान सहकारी संघों में से प्रत्येक को 2.65 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। सहकारी समितियों को गोदाम बनाने के लिए ऋण और सब्सिडी दोनों दी जा रही है। इसके अलावा हमने गैस सिलेंडर वितरण, पेट्रोल पंप, राशन, खाद वितरण आदि को सहकारी संघों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। हमारी सरकार सहकारी संघों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के उत्थान के लिए योगदान देने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
