पांच करोड़ रुपए की लागत से बनेगा मटन मार्केट
विधायक अब्बय्या ने अधिकारियों को प्रस्ताव सौंपने का दिया निर्देश
हुब्बल्ली. विधायक प्रसाद अब्बय्या ने अधिकारियों को हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी 23 वार्डों में आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए 25 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत सौंपने का निर्देश दिया।
अब्बय्या अपने गृह कार्यालय में निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर आयोजित प्रगति समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि शहर के न्यू इंग्लिश स्कूल, मेदारा ओनी के पास स्थित मटन मार्केट को ध्वस्त कर पांच करोड़ रुपए की लागत से हाईटेक मटन मार्केट का निर्माण, 5 करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, मंटूर रोड के हरिश्चंद्र श्मशान घाट के पास दो करोड़ रुपए की लागत में अस्पताल का निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्यों के लिए अनुदान की खातिर प्रस्ताव सौंपने पर अनुदान जारी किया जाएगा।
अब्बय्या ने कहा कि हर बार अधिकारी बैठक में कही गई बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बैठक में दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन कर रिपोर्ट सौंपना चाहिए। अधिकारियों के जिम्मेदारी से काम करने पर क्षेत्र की समस्याएं हल हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि महानगर निगम का कानूनी सलाह विभाग कमजोर है। पूर्व में दर्जनों बार नोटिस देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। नगर निगम की संपत्ति का नियमानुसार उपयोग न करके उसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
महानगर निगम के अधीक्षक अभियंता बी. तिम्मप्पा, सहायक कार्यकारी अभियंता विजयकुमार, सहायक जोनल आयुक्त बसवराज लमाणी, मनोज गिरीश, फकीरप्पा इंगलगी आदि उपस्थित थे।
