वर्षा जानी महापौर और तृप्ति अल्लाद उप महापौर निर्वाचित

कलबुर्गी. कलबुर्गी महानगर निगम के 23वें कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में सामान्य वर्ग से वर्षा जानी और पिछड़ा वर्ग से तृप्ति शिवशरणप्पा अल्लाद को क्रमशः महापौर और उप महापौर चुना गया है।

गुरुवार को कर्नाटक नगर पालिका अधिनियम 1976 की धारा 71(1) के अंतर्गत क्षेत्रीय आयुक्त जहीरा नसीम की अध्यक्षता में यह चुनाव संपन्न हुआ।

कुल 66 सदस्यों में से 63 सदस्य चुनाव के लिए उपस्थित रहे। महापौर पद के लिए वर्षा जानी ने 36 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी गंगम्मा बसवराज मन्नोली को 27 मत मिले। उप महापौर पद के लिए तृप्ति शिवशरणप्पा को 33 मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्वती राजू को 27 मत मिले।

इस चुनाव में कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधियों के अलावा विधायक कनीज फातिमा, अल्लम प्रभु पाटिल, बसवराज मत्तीमुड, विधान परिषद सदस्य तिप्पणप्पा कमकनूर, जगदेव गुत्तेदार, शशील जी. नमोशी, डॉ. बी. जी. पाटिल और शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मजहर आलम खान ने भाग लिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *