बेलगावी. बेलगावी मिलिट्री स्टेशन स्थित मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में पूर्व सैनिकों के सम्मान में 9वां वृद्ध दिवस (वेटरन्स डे) धूमधाम से मनाया गया। इसमें अटूट समर्पण के साथ देश की सेवा करने वाले वीर पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों, जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारियों (जेसीओ) और अन्य रैंकों (ओआर) के अधिकारियों ने शरकात युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सशस्त्र सेना के पूर्व सैनिक दिवस (वृद्ध दिवस) हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है। 1947 के युद्ध में सेना को जीत दिलाने वाले भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा ने 1953 में इसी दिन औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिन पहली बार 2016 में मनाया गया था और तब से हर साल इसे मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम ने सेवारत कर्मियों को अपने पूर्ववर्तियों के साथ बातचीत करने और अतीत और वर्तमान के बीच की खाई को पाटने वाले संबंधों को बनाने का अवसर प्रदान किया। अपने दिग्गजों का सम्मान करना जारी रखते हुए उनकी विरासत हमारी सेनाओं के इतिहास के पन्नों में अंकित है, जो आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करती है।
