हुब्बल्ली. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 7 फरवरी शुक्रवार को धारवाड़ और हावेरी जिलों का दौरा करेंगे।
सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे 7 फरवरी को हावेरी जिले के राणेबेन्नूर में राजेश्वरी महाविद्यालय की ओर से आयोजित कर्नाटक वैभव साहित्य और संस्कृति उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।
उपराष्ट्रपति 7 फरवरी की सुबह नई दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 10.50 बजे हुब्बल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
वे सुबह 11 बजे हुब्बल्ली हवाई अड्डे से राणेबेन्नूर के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 1.20 बजे राणेबेन्नूर से प्रस्थान कर हुब्बल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.10 बजे हुब्बल्ली हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होंंगे।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।