राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने जताई चिंता
हुब्बल्ली. राज्यसभा सदस्य एवं संयुक्त सदन समिति के सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक में देश की हर सडक़ और गली में दंगा फैलाने की पूरी संभावना है।
शहर में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय मुस्लिम वकीलों के पहले सम्मेलन में को संबोधित करते हुए नसीर हुसैन ने कहा कि बाबरी मस्जिद जैसे विवादास्पद मामलों के निपटारे के बाद, भाजपा के पास अगले चुनावों में इस्तेमाल करने के लिए कोई अन्य मुद्दा नहीं है। इसके चलते इस मुद्दे को सामने लाया है।
उन्होंने कहा कि वक्फ एक्ट के खिलाफ गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। कुछ प्रमुख मीडिया के जानेमाने एंकर भी इसी कार्य में जुटे हैं। प्रस्तावित बिल के विरोध में अत्यधिक राय व्यक्त होने से केंद्र सरकार चिंतित है। इसके चलते वे कुछ मौका परस्त मुसलमानों को विधेयक के पक्ष में बुलवाने की साजिश रच रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद एस. प्राचा ने कहा कि अल्पसंख्यक केवल मुस्लिम नहीं हैं, आरएसएस से प्रेरित वक्फ संशोधन अधिनियम से न केवल मुस्लिम प्रभावित होंगे, बल्कि इस अधिनियम को एक मॉडल के रूप में अपनाते हुए, यह अधिनियम निकट भविष्य में अन्य समुदायों के लिए भी आएगा।
उन्होंने कहा कि आरएसएस के पास अल्पसंख्यकों से जुड़ी हर जानकारी है। अगर सभी अल्पसंख्यक समुदाय एकजुट होकर उनके झूठ के खिलाफ नहीं लड़ेंगे तो न्याय मिल पाना संभव नहीं होगा।
