आलमट्टी-नारायणपुर बांधों से 8 जुलाई से कृष्णा जलानयन में छोड़ा जाएगा पानीबेंगलूरु के विकाससौधा में कृष्णा ऊपरी नदी परियोजना की 2025-26 मानसून सीजन सिंचाई सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आबकारी और बागलकोट जिले के प्रभारी मंत्री तथा कृष्णा ऊपरी नदी सिंचाई सलाहकार समिति के अध्यक्ष आर.बी. तिम्मापुर।

मंत्री तिम्मापुर ने दी जानकारी

बेंगलूरु. आबकारी और बागलकोट जिले के प्रभारी मंत्री तथा कृष्णा ऊपरी नदी सिंचाई सलाहकार समिति के अध्यक्ष आर.बी. तिम्मापुर ने कहा कि आलमट्टी और नारायणपुर जलाशयों में 80.58 टीएमसी पानी संग्रहित किया गया है और 8 जुलाई से 120 दिनों के लिए कृष्णा जलानयन क्षेत्रों में पानी छोडऩे का निर्णय लिया गया है।

बेंगलूरु के विकाससौधा में कृष्णा ऊपरी नदी परियोजना की 2025-26 मानसून सीजन सिंचाई सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए तिम्मापुर ने कहा कि आलमट्टी और नारायणपुर बांधों में 80.58 टीएमसी पानी संग्रहित किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 54.77 टीएमसी अधिक है।

इस बैठक में लंबी चर्चा के बाद मंत्री तिम्मापुर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वर्षा के आधार पर आवश्यकता के अनुसार और प्रवाह के आधार पर नहरों में लगातार पानी छोड़ें क्योंकि कृष्णा ऊपरी नदी परियोजना जलानयन क्षेत्र मानसून की बारिश पर निर्भर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *