
सेंट्रल क्षेत्र के विधायक से लोगों की हैं काफी उम्मीदें
सफाई, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण भी मुद्दे
हुब्बल्ल. कई विकास देखने वाले, अभी भी विकास कार्य चल रहे हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में भी समस्याएं हैं। भाजपा के महेश टेंगिनकाई इस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के तौर पर चुने गए हैं, उनसे लोगों को उम्मीद है कि वे इन समस्याओं का समाधान करेंगे। स्मार्ट सिटी योजना के तहत उद्यान, स्टेडियम, बाजार आधुनिकीकरण जैसे कई काम चल रहे हैं परन्तु ज्यादातर लोग बुनियादी ढांचागत सुविधाओं से ही वंचित हैं। लोगों का कहना है कि महेश टेंगिनाकाई ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो व्यावसायिक शहर हुब्बल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने, उद्यगों की स्थापना और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।
पानी की समस्या का समाधान कर क्षेत्र को धूल-कचरा मुक्त कर आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका नाम देश के शीर्ष 10 सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल किया जाएगा। औद्योगिक गलियारों के विकास को विकसित कर, कचरा संस्करण को प्राथमिकता दी जाएगी। चुनाव के दौरान किए गए वादे के तहत बुनियादी ढांचे के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य विकास के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
जलापूर्ति की समस्या
पानी की पाइप लाइन टूट हुई एक सप्ताह बीत गया है। जब भी पानी आपूर्ति होने पर पानी बर्बाद हो रहा है। इससे घरों में पानी नहीं आ रहा है। एलएंडटी कंपनी से इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पखवाड़े में एक बार पानी छोड़ा जाता है। अगर वह पानी भी इस तरह बर्बाद होता है, तो पानी के लिए क्या किया जाना चाहिए।
–आरबी मादप्पनवर, दुकानदार, बैरिदेवरकोप्प
क्षेत्रों के विस्तार से होगा स्थानीय लोगों को लाभ
औद्योगिक विकास के लिए जरूरी हुब्बल्ली-धारवाड़ मध्य (सेंट्रल) क्षेत्र में कई उद्योग स्थापित किए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार से स्थानीय लोगों को अधिक लाभ होगा। क्षेत्र के छोटे उद्यमियों को नए उद्यमियों को रियायती दरों पर भूमि सहित आवश्यक सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। सडक़ विस्तार, पार्किंग जोन, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अलग बाजार व्यवस्था सौंदर्यीकरण, जहां जरूरी हो वहां शौचालय निर्माण, ट्रक टर्मिनल की स्थापना पर जोर दिया जाए तो उद्योग बढ़ेगा। इससे आमदनी भी बढ़ेगी।
–विनय जवली, अध्यक्ष, कर्नाटक वाणिज्य एवं उद्योग संस्था, हुब्बल्ली
आधारभूत संरचना प्रदान करें
केवल यही कहते हैं कि क्षेत्र विकसित हो रहा है। इन विकास कार्यों से अधिक समस्या उत्पन्न हो रही है। विकास की जरूरत है, इसे व्यवस्थित रूप से करना चाहिए। अगर लोगों की बुनियादी मांगें पूरी होने पर बकाया विकास कार्यों की ओर बाद में ध्यान दिया जा सकता है।
–कुसुमाकर, होटल व्यवसायी, उणकल
यातायात दबाव पर नियंत्रण हो
निर्वाचन क्षेत्र में कई जिलों को जोडऩे वाली प्रमुख सडक़ें हैं। बड़े मॉल, महत्वपूर्ण बाजार और उद्योग हैं इसलिए बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं। यातायात दबाव अधिक होने से इसे नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
-उमेश सूर्यवंशी, निवासी, गोपनकोप्पा
स्वच्छता को देनी चाहिए प्राथमिकता
क्षेत्र की मुख्य सडक़ों को छोडक़र बकाया जगहों पर साफ-सफाई मृगतृष्णा बनी हुई है। कोई भी अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में आकर लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं पूछता है। सडक़ का काम पूरा नहीं हुआ है। धूप में बहुत धूल उड़ती है। बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है और कहीं-कहीं यह कीचड़ का गड्ढा बन जाता है। सडक़ की मरम्मत होने पर भी यह लंबे समय तक नहीं चलेगी।
-सतीश गटार, निवासी, टिम्बर यार्ड, उणकल क्रॉस
समस्याओं का करें समाधान
सडक़ बनने के चंद महीनों के भीतर ही उखड़ रही है। ड्रेनेज का काम भी ठीक से नहीं चल रहा है। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का आरोप है। बारिश होने पर शहरी नहर का पानी घरों व निचले इलाकों में घुस जाता है। नए विधायक को लोगों की समस्याओं पर ध्यान देकर उनका समाधान करना चाहिए।
-वीरप्पा हागरगी, निवासी, देवीनगर