बल्लारी. कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक महामंडल (केएमएफ) ने जिले के तोरणगल के जिंदल संस्थान को 35 टन नंदिनी मैसूर पाक की आपूर्ति की है।
संघ के प्रबंध निदेशक पीर्या नाइक ने बताया कि यह व्यवसाय रायचूर, बल्लारी, कोप्पल, विजयनगर दुग्ध संघ (राबाकोवी) के हस्तक्षेप से किया गया है।
आधा किलो वजन के कुल 70 हजार पैकेट में मीठे उत्पाद की आपूर्ति की गई है। इस लेनदेन का कुल मूल्य 1.50 करोड़ रुपए से अधिक है। यह हाल के दिनों में केएमएफ को मिले सबसे बड़े ऑर्डरों में से एक है। साथ ही सुखो बैंक को भी मिठाई के 7 हजार पैक बेचे गए हैं।
तिरूपति के लड्डू प्रसाद में मिलावटी घी के इस्तेमाल का विवाद सामने आने के बाद नंदिनी उत्पादों की मांग बढ़ गई है। जिंदल ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बांटने के लिए इतनी बड़ी मात्रा में मैसूर पाक खरीदा है।
