होसपेट. इस बार हिन्दू नववर्ष उगादी व रमजान ईद एक साथ होने से बाजार में भीड़ तो है मगर बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है।
होसपेट बाजार कपड़े के व्यापार के लिए पहले से ही क्षेत्र में अग्रणी रहा है। धीरे धीरे बाजार में बिक्री कम होती जा रही है।
व्यापारी अनील कुमार राजपुरोहित ने बताया की उनके पिता ने करीब 40 वर्ष पहले यहां पर खुद का कपडे का व्यवसाय प्रारंभ किया था। सीजन में इतना व्यापार होता था कि रात-दिन का पता नहीं चलता था। धीरे धीरे बिक्री में बहुत कमी आ गई है। पहले नोट बन्दी, फिर कोरोना और अब ऑनलाइन व्यपार शुरू होने के बाद इस वर्ष तो नाम मात्र की बिक्री हो रही है।
व्यापारी हरिसिंह राजपूत ने बताया कि पहले से अब व्यपार बहुत कम हो गया है और दिनों दिन खर्चा बढ रहा है।