स्कूल-कॉलेज के छात्र, आम लोग परेशान
विजयपुर. राज्य सडक़ परिवहन निगमों के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मंगलवार सुबह से विजयपुर शहर और जिले भर में सरकारी बस सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं। इससे स्कूल-कॉलेज के छात्रों, सरकारी कर्मचारियों और आम यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
केंद्रिय बस अड्डा, सैटेलाइट बस स्टैंड सहित जिले के इंडी, सिंदगी, बसवन बागेवाड़ी, तिकोटा, बाबलेश्वर, तालिकोटे, मुद्देबिहाल, आलमेल, चडचन आदि स्थानों पर बसें खड़ी रहीं। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करते रहे।
ऑटो रिक्शा, टेम्पो और निजी बस चालकों ने इसका फायदा उठाते हुए यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। व्यापार और सडक़ों की गतिविधि में भी भारी गिरावट देखी गई। कार, बाइक, घोड़ा गाड़ी आदि के चलने में वृद्धि हुई।