रांची उपविजेता, पटना को तीसरा स्थान
बेंगलूरु में हुआ समापन समारोह
बेंगलूरु. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से आयोजित 54वीं अंडर-14 बालक राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को बेंगलूरु में उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में आगरा क्षेत्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में रांची क्षेत्र की टीम को बड़े अंतर से पराजित कर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
फाइनल मैच में आगरा की टीम ने जहां आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, वहीं डिफेंस में भी सशक्त रणनीति के साथ रांची को संघर्ष में डाले रखा। प्रतियोगिता में रांची क्षेत्र को द्वितीय स्थान, जबकि पटना क्षेत्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शेष 17 क्षेत्रों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
समारोह में केवीएस अहमदाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय उपायुक्त धर्मेंद्र पटेल, आर. प्रमोद एवं कर्नल गोविंदराम चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को भविष्य के लिए प्रोत्साहन एवं आशीर्वाद प्रदान किया तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
समारोह की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स और गल्र्स पाइप बैंड की ओर से प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई, जिससे गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य लोकेश बिहारी शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत कन्नड़ लोकनृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एस.के. जैस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
