मेंगलूरु. धर्मस्थल गांव में अपराधों से संबंधित लाशें दफनाए जाने के मामले में गवाह शिकायतकर्ता को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को बेल्तंगडी अदालत में पेश किया।
शिकायतकर्ता ने पहले दावा किया था कि उसने खुद दफनाई हुई लाश में से एक का कंकाल बाहर निकाला है और उसकी खोपड़ी भी पेश की थी परन्तु पूछताछ में वह यह स्पष्ट नहीं कर सका कि वह खोपड़ी कहां से निकाली गई। शुक्रवार देर रात तक चली पूछताछ में उसने कबूल किया कि खोपड़ी उसी लाश की नहीं है जिसे उसने दफनाने की बात कही थी और उसने झूठ बोला था। इसके बाद एसआईटी ने उसे हिरासत में ले लिया।
शनिवार सुबह उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर अदालत में पेश किया गया।
धर्मस्थल गांव में शिकायतकर्ता की ओर से दिखाए गए 18 स्थानों में से एसआईटी ने 17 जगहों पर खुदाई कर जांच की थी। इनमें से एक जगह जमीन के अंदर से और दूसरी जगह जमीन के ऊपर से मानव अवशेष मिले। इन अवशेषों को फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।
