सड़कों की खस्ता हालत से यातायात प्रभावितकलघटगी-तड़स सडक़ पर बने गड्ढों पर भरा बारिश का पानी।

वाहन चालक परेशान

हुब्बल्ली. कलघटगी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे वाली कई राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय सडक़ें खस्ताहाल हो गई हैं, जिससे सुगम यातायात में बड़ी परेशानी हो रही है। कलघटगी से हिन्डसगेरी, मलकनकोप्पा और तबकदहोनल्ली मार्ग से जुड़ी राज्य सडक़ का निर्माण 50 करोड़ रुपए की लागत से चल रहा है।

हिन्डसगेरी के बेड्ती हल्ला से लेकर तबकदहोनल्ली तक सडक़ कई जगहों पर टूट चुकी है और गड्ढे पड़ चुके हैं। ठेकेदार और संबंधित अधिकारी गड्ढों को भरने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे वाहन चालकों में गुस्सा और चिंता बढ़ गई है।

आसानी से नहीं गुजर पा रही हैं एंबुलेंस

हुब्बली-कारवार राष्ट्रीय राजमार्ग, कलघटगी-धारवाड़ राज्य राजमार्ग, शिवनापुर-द्यावनकोंड स्थानीय सडक़, जिन्नूर-मलकनकोप्पा, कलघटगी-बेगूर और कलघटगी-मड़किहोनल्ली मार्गों पर भी गड्डे हैं। इन सडक़ों पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, परन्तु गड्ढों और पानी जमा होने से वाहन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। एंबुलेंस जैसी आपातवाहनें भी आसानी से नहीं गुजर पा रही हैं।

गंभीर चुनौती बनी यातायात सुरक्षा

संग्राम सेना तालुक इकाई अध्यक्ष सातप्पा कंकूर और स्थानीय लोग कहते हैं कि सडक़ें खतरनाक स्थिति में हैं। अधिकारियों की उपेक्षा वाहन चालकों के लिए खतरे की घंटी है। सडक़ की खस्ता हालत और गड्ढों के कारण यातायात सुरक्षा गंभीर चुनौती बन गई है।

सडक़ निर्माण जारी

धारवाड़ और तड़स राज्य सडक़ निर्माण जारी है और संबंधित अधिकारियों को सडक़ मरम्मत का निर्देश दिया जाएगा।
सिध्दलिंगस्वामी, एईई, लोक निर्माण विभाग

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *