विधान परिषद के मुख्य सचेतक सलीम अहमद ने किया लोकार्पण
हुब्बल्ली. धारवाड़ जिला पंचायत परिसर में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार का उद्घाटन सोमवार को विधान परिषद के मुख्य सचेतक सलीम अहमद की ओर से किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड, विधायक एन.एच. कोनरेड्डी, एम.आर. पाटिल, विधान परिषद सदस्य एफ.एच. जक्कप्पनवर, जिलाधिकारी दिव्य प्रभु और जिला पंचायत सीईओ भुवनेश पाटिल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
नवीन तकनीक से सुसज्जित यह सभागार जिला प्रशासन को राज्य स्तर पर त्वरित संवाद और समन्वय की सुविधा प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल युग में प्रशासनिक कार्यों की गति और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ऐसे आधुनिक संसाधनों की आवश्यकता है।
सलीम अहमद ने कहा कि यह सभागार न केवल अधिकारियों के लिए संवाद का माध्यम बनेगा, बल्कि आम जनता की समस्याओं को भी सीधे उच्च स्तर तक पहुंचाने में सहायक होगा।
जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रशासनिक कार्यों में तकनीक का अधिकतम उपयोग हो, जिससे निर्णय प्रक्रिया तेज और प्रभावी हो।
जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने कहा कि सभागार में हाई-डेफिनिशन स्क्रीन, ऑडियो सिस्टम, रिकॉर्डिंग सुविधा और तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है।
