सैनिक स्कूल बीजापुर में वार्षिक एथलेटिक्स मीट सम्पन्नविजयपुर के सैनिक स्कूल बीजापुर में आयोजित वार्षिक एथलेटिक्स मीट में भाग लेते कैडेट्स।

कैडेट्स में टीम भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का उद्देश्य

कर्नल एम. हनु राव ने खेल को जीवन का महत्वपूर्ण पाठ बताया

विजयपुर. सैनिक स्कूल बीजापुर में 18 से 20 नवंबर तक आयोजित वार्षिक एथलेटिक्स मीट का समापन शुक्रवार को हुआ। तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव का शुभारंभ आकर्षक मार्च-पास्ट से हुआ, जिसमें कैडेट्स ने अनुशासन और जोश का अद्भुत प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि बल्लारी एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कर्नल एम. हनु राव ने कहा कि जीवन के सर्वोत्तम सबक खेल के मैदान में सीखे जाते हैं। उन्होंने कैडेट्स को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में राष्ट्रकूट सदन ने वरिष्ठ वर्ग में चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती, जबकि कनिष्ठ वर्ग में आदिल शाही सदन विजेता रहा। होयसला सदन के कैडेट विनय एम. और विक्रम यादव क्रमश: वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने। बालिका वर्ग में सान्वी बिरादर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिताब जीता। रस्साकशी में चालुक्य सदन ने बाजी मारी।

लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद, गोला फेंक, हथौड़ा फेंक, चक्का फेंक, 100 से 3000 मीटर दौड़ और बाधा दौड़ जैसी स्पर्धाओं में कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्राचार्या कमांडर मीना कुमारी, वरिष्ठ अध्यापक रेवन कुमार देसाई, एनसीसी स्टाफ और सभी शिक्षण व प्रशासनिक कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन सफल रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *