हुब्बल्ली. महावीर लिम्ब सेंटर, हुब्बल्ली में बुधवार को झंकारी बाई भेरूलाल भलगट की 16वीं पुण्यतिथि तथा घिसुलाल हेमराज बोहरा की पुण्यतिथि के अवसर पर दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग और कृत्रिम पैर प्रदान किए गए।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी महेंद्र सिंघी, मुकेश बोहरा, मगराज भलगट, विकास बोहरा, राहुल भलगट, सुशीला बाई बोहरा, कांता देवी भलगट और निशा भलगट सहित परिवारजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहयोग प्रदान कर पुण्यतिथियों को सेवा और मानवता के संदेश के साथ मनाया गया।
