चामुंडी ग्रुप के स्मृति स्ट्राइकर्स ने जीता जेपीएल 13 का खिताब

चिक्कमगलूरु. जैन यूथ फेडरेशन चिक्कमगलूरु (जेवाईएफसी) की ओर से हर साल की तरह इस साल भी आयोजित जैन प्रीमियर लीग (जेपीएल) का 13 वां खिताब चामुंडी ग्रुप के समुति स्ट्राइकर्स ने फाइनलस में पेंटा फार्मा के प्रिया पेंथर्स को हराकर अपने नाम किया।
नगर के एआईटी कॉलेज ग्राउंड में दो दिवसीय जेपीएल क्रिकेट आयोजित किया गया था जिसमे 9 टीमों के करीब 105 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।

विजेता टीम के कप्तान सुनील वोरा ने ट्रॉफी हासिल किया। मैन ऑफ़ द मैच एवं मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हार्दिक गादिया को प्राप्त हुआ।

सम्मान कार्यक्रम में जेवाईएफसी के अध्यक्ष अशोक गादिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी संस्था 18 सालों से जैन समाज के विकास के कार्य करती आ रही है। इस साल हमने अनोखा बहन बेटियों का सम्मेलन आयोजित किया है, जो अस्मरणीय रहेगा।
मंत्री राहुल गादिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेहुल पिर्गल की अगवाई में जेपीएल समिति ने सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया है।

उपाध्यक्ष हितेश सियाल ने कहा कि इस बार का जेपीएल अनोखा रहा। महिलाओं को समर्पित करते हुए सभी टीमों का नाम महिलाओ के नाम पर रखा गया था।

सहमंत्री अभिषेक आच्छा का हर बार की तरह इस बार भी विशेष सहयोग रहा।

कोषाध्यक्ष सुनील डोसी ने सभी दानदाताओ का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जैन संघ के अध्यक्ष कांतिलाल खिवेसरा, जैन संघ महिला मंडल के पदाधिकारी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेंद्र डोसी, स्थानकवासी समाज के किशोर खिवेसरा, मूर्तिपूजक संघ के भरत पिर्गल उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *