केकेआरडीबी कार्ययोजना की राशि इस वर्ष खर्च करने के प्रयासकेकेकेआरडीबी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय धर्मसिंह।

कलबुर्गी. केकेकेआरडीबी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय धर्मसिंह ने कहा कि राज्यपाल की ओर से स्वीकृत केकेआरडीबी की सूक्ष्म और वृहद कार्ययोजना की 5,000 करोड़ रुपए की राशि को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ही खर्च करने के सभी प्रयास किए जाएंगे।

कलबुर्गी में बातचीत करते हुए डॉ. अजय धर्मसिंह ने कहा कि यदि कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के सभी विधायक इस वर्ष 15 अगस्त तक जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव प्रस्तुत करते हैं, तो 4,500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने का लक्ष्य है। उनके कार्यकाल के दौरान, बोर्ड ने क्षेत्र के विकास के लिए 5,167 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि आवंटित की है।

चालू वर्ष 2025-26 में, लघु उद्योग विभाग की ओर से 200 करोड़ रुपए की लागत से कलबुर्गी और यादगीर में उद्योग हब स्थापित किया जाएगा। वन विभाग की ओर से वन विकास योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए की लागत से वनरोपण किया जाएगा। बोर्ड ने एससीपी-टीएसपी योजना के अंतर्गत 1,500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

इस वर्ष कल्याण पथ योजना के लिए बोर्ड की ओर से 300 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सहयोग से एक छात्रावास की स्थापना भी की जा रही है।

इस अवसर पर अजय सिंह ने इस वर्ष बोर्ड की कई नई योजनाओं के बारे में बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *