केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दी जानकारी
हुब्बल्ली. महदायी और कलसा-बंडूरी योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि इस योजना के अमल में जो भी बाधाएं थीं, वे कांग्रेस के शासनकाल में पैदा हुई थीं। जब भाजपा सत्ता में आई, तब हमने 95 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया है।
हुब्बल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि कलसा-बंडूरी संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ शनिवार रात को हुब्बल्ली में बैठक कर चर्चा की है। तकनीकी अड़चनों और उनके समाधान पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने दिल्ली जाकर संबंधित अधिकारियों से मिलने की इच्छा जताई है, मैं उसमें सहयोग करूंगा।
उन्होंने कहा कि यह जल विवाद महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक से जुड़ा हुआ है और यह मामला न्यायाधिकरण में लंबित है। इसलिए मीडिया के सामने उठाए गए कदमों को बताना उचित नहीं होगा।
धर्मस्थल घटना में हिंदू विरोधी ताकतें सक्रिय
धर्मस्थल में हुई कथित घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि इस मामले में हिंदू विरोधी शक्तियों का हस्तक्षेप साफ नजर आ रहा है। जांच एसआईटी की ओर से की जा रही है और सच्चाई सामने आनी चाहिए। जब जांच जारी है, तब कहना कि अपराध पहले ही हो चुका है, तो यह उचित नहीं है। धर्मस्थल के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेग्गड़े ने भी जांच का स्वागत किया है। केरल सरकार का इस मामले से क्या संबंध है?
मालेगांव विस्फोट पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट ने सात हिंदू आरोपियों को बरी कर दिया है। पहले इस मामले में कांग्रेस ने इन्हें हिंदू आतंकवादी करार देकर, पाकिस्तान के आतंकवादियों को बचाने की कोशिश की थी। देशहित को भुलाकर कांग्रेस ने पाकिस्तान के पक्ष में नर्म रुख अपनाया था। पाकिस्तान में हीरो बनने की कोशिश की, भारत में नहीं। यह कांग्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण नीति को दर्शाता है।
उर्वरक वितरण पर सख्त कदम उठाए सरकार
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है, जिससे बोआई बढ़ी है और यूरिया की मांग में भी वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार ने राज्य को उपलब्ध मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति की है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह इसे किसानों तक ठीक ढंग से पहुंचाने के लिए सख्त कदम उठाए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
धारवाड़ तालुक के हेब्बल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि कर्नाटक राज्य इकाई के भाजपा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ होगी। पार्टी के राष्ट्रीय नेता सभी से चर्चा कर चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। बी.वाई. विजयेंद्र को दोबारा अध्यक्ष बनाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ना विजयेंद्र और ना ही सोमन्ना ने स्वयं को अध्यक्ष बनाने की मांग की है।
