श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा
नारायण गौशाला, हुब्बल्ली में होगा भव्य आयोजन
गौपूजन, भजन, प्रवचन और महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था
हुब्बल्ली. अखिल भारतीय गो-दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष उन्नीसवां गोपाष्टमी वार्षिक महोत्सव का आयोजन बुधवार, 29 अक्टूबर को गोपाल गौसेवा समिति, हुब्बल्ली की ओर से बड़े ही धार्मिक उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ किया जाएगा। आयोजन स्थल नारायण गौशाला, नागेश्वर मंदिर परिसर (वाटर वल्र्ड के पास, कारवार रोड) रहेगा।
महोत्सव का शुभारंभ प्रात: 10 बजे शिवपूजन और गौपूजन से होगा। इसके पश्चात भजन, गौ स्तुति, अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान, तथा प्रधान वक्ता की ओर से प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन दोपहर 1 बजे महाप्रसाद के साथ होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है।
इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख संत, समाजसेवी, गोपाल गौसेवा समिति अध्यक्ष विक्रम शिरूर, हुब्बल्ली अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष उधाराम प्रजापत, बाबा रामदेव मरुधर सेवा संघ के कृष्ण दवे, रुद्राक्ष मार्केटिंग के भुरसिंह राजपुरोहित, संन्यास आश्रम, हुब्बल्ली के शास्त्री धवल प्रताप जोशी और श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
आयोजकों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार और मित्रों सहित इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर गौमाता की सेवा, पूजन और महाप्रसाद का लाभ लें तथा आयोजन की शोभा बढ़ाएं।