भद्रावती के कवलगुंदी इलाके में घर जलमग्न
शिवमोग्गा. मलेनाडु क्षेत्र में लगातार भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। जिले के प्रमुख बांध तुंगा, भद्रा और लिंगनमक्की में जलभराव तेजी से बढ़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अगस्त की सुबह शिवमोग्गा तालुक के गाजनूर स्थित तुंगा बांध में 73,415 क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज हुआ और 76,656 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे तुंगा नदी उफान पर है और यदि जलप्रवाह और बढ़ा तो शिवमोग्गा शहर के तटवर्ती निचले इलाकों में पानी घुसने का खतरा है।
इसी तरह, भद्रा बांध में 34,430 क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है। बांध का जलस्तर 184.9 फीट (अधिकतम 186 फीट) पर बनाए रखा गया है और 39,245 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। परिणामस्वरूप भद्रावती से बहने वाली भद्रा नदी खतरे के निशान पर बह रही है। नई पुलिया पर पानी बह रहा है, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है।
भद्रावती के कवलगुंदी क्षेत्र में 6-7 घरों में पानी घुस गया है। नगर पालिका प्रशासन ने तिरुवल्लुवर सामुदायिक भवन में अस्थायी राहत केंद्र खोलकर प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था की है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जलप्रवाह और बढ़ा तो गुंडूराव शेड, आंबेडकर नगर, एकिन्शा कॉलोनी आदि इलाकों में भी पानी घुस सकता है। इसके चलते नगर पालिका प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।
लिंगनमक्की बांध भरने में केवल 4 फीट शेष
राज्य के प्रमुख जलविद्युत उत्पादन केंद्र लिंगनमक्की बांध में भी तेजी से पानी भर रहा है। 18 अगस्त की सुबह जलस्तर 1815.05 फीट (अधिकतम 1819 फीट) दर्ज हुआ। बांध को पूरा भरने में अब केवल 4 फीट शेष है। वर्तमान में बांध में 59,891 क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है और 3,651 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
