Jeeto Box Cricket League जीतो बॉक्स क्रिकेट लीग-6 महिला विजेता श्रीराज वॉरियस की टीम।

महिलाओं में श्रीराज वॉरियर्स और पुरुषों में सैफरन स्ट्राइकर बने चैंपियन

अनामोल जैन रही वुमन आफ द सिरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

तनिष्क जैन रही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

हुब्बल्ली. जैन इंटरनेशनल ट्रेडिंग ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) ने केश्वापुर स्थित स्पोर्ट्स पार्क में बॉक्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के छठे संस्करण का आयोजन किया था।

टूर्नामेंट में छह महिला टीमें और 12 पुरुष टीमें समेत कुल 18 टीमों ने भाग लिया था। खिलाडिय़ों का चयन नीलामी प्रक्रिया से हुई। नीलामी प्रक्रिया के जरिए कुल 120 से अधिक खिलाडिय़ों का चयन किया गया।

पुरुषों के फाइनल मैच रोलेक्स रॉयल्स और सैफरन स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। रोमांचक मैच में सैफरन स्ट्राइकर ने रोलेक्स रॉयल्स को हराकर जीत अपने नाम कर ली।

महिला टीम का फाइनल मैच श्रीराज वारियर्स और पीजी क्वींस के बीच खेला गया। पीजी क्वींस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 24/5 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए श्रीराज वॉरियर्स की कप्तान अनामोल जैन (लकी) ने मात्र 8 गेंदों पर 4 शानदार छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। कप्तान अनामोल जैन (लकी) को वुमन आफ द सिरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीता। उनकी छोटी बहन तनिष्क जैन ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भारती नंदकुमार, संकल्प शेट्टर, ध्रुवचंद्र नंदकुमार, जीतो अध्यक्ष अनिलकुमार जैन, महिला अध्यक्ष गीता छेड्डा, सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भवरलाल सी. जैन, शरद मोमाया, राजन जैन, भरत पटवारी, कविता बाफना, अनोल जैन, अक्षय बागरेचा, नीरव मोमाया, योगेश नाहटा आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *