बल्लारी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के बल्लारी क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त के.वी. प्रवीण ने कहा कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नौकरी-आधारित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य सभी विनिर्माण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार के अवसर और सामाजिक सुरक्षा बढ़ाना है।
प्रवीण ने कहा कि इस योजना का लाभ बल्लारी, विजयनगर, चित्रदुर्ग और कोप्पल सहित चार जिलों में कार्यरत औद्योगिक क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों के नए कर्मचारियों और उन नियोक्ताओं, जिन्होंने कर्मचारियों को नियुक्त किया है, दोनों पर लागू होगा। यह लाभ केवल 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच सृजित नौकरियों के लिए ही मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों को दो किश्तों में 15 हजार रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। नियोक्ताओं को एक नए कर्मचारी को जोडऩे पर 2 साल तक अधिकतम तीन हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।