हुब्बल्ली. शहर के केश्वापुर स्थित नेक्सस मॉल में श्री नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक मंगलवार (29 जुलाई) को तथा दीक्षा कल्याणक बुधवार (30 जुलाई) को बड़े ही भव्य, श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन 28 जुलाई को प्रारंभ हुआ था और 30 जुलाई को विधिवत पूर्ण होगा।
मुनि गीतार्थशेखरविजय एवं साध्वी हेमगुणाश्री के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से श्रद्धालु आत्मिक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं।
जन्म कल्याणक के अवसर पर मंगलवार को परमात्मा नेमिनाथ भगवान का भव्य अभिषेक विधिपूर्वक संपन्न किया गया। शाम को श्रद्धालुओं के लिए पावन गिरनार पर्वत की दिव्य भावयात्रा करवाई गई, जिससे उपस्थित जनसमुदाय को गहन आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त हुई।
कार्यक्रम की विशेष शोभा मुंबई से आमंत्रित सुप्रसिद्ध संगीतकारों की तीन दिवसीय भक्ति संगीत प्रस्तुति बनी हुई है, जो संपूर्ण वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर रही है।
हर दिन 2000 से अधिक श्रद्धालु इस पुण्य महोत्सव में उपस्थित होकर आत्मकल्याण के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं। यह आयोजन विगत चार वर्षों से श्री शंखेश्वर पूनम ग्रुप की ओर से पूरी निष्ठा और परंपरा के साथ संपन्न किया जा रहा है।
इस वर्ष के आयोजन में श्री जैन मरुधर संघ, श्री केशवपुर जैन संघ, तथा श्री वासुपूज्य जैन संघ हुब्बल्ली के प्रमुख जैन संगठनों के ट्रस्टीगण एवं वरिष्ठजन सक्रिय रूप से सहभागी होकर आयोजन को भव्यता प्रदान कर रहे हैं।
श्री शंखेश्वर पूनम ग्रुप के अध्यक्ष रोहित भंडारी एवं उनकी समर्पित टीम इस महोत्सव को अत्यंत सुव्यवस्थित, श्रद्धामय एवं आध्यात्मिक वातावरण में संचालित कर रही है। उनके कुशल नेतृत्व में यह पर्व वर्ष दर वर्ष अधिक गरिमा प्राप्त करता जा रहा है।
यह महोत्सव जैन समाज की आस्था, सेवा और संस्कृति का जीवंत प्रतीक बन चुका है, जो केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मोत्थान और सामाजिक एकता का संदेश भी प्रसारित करता है।