बेलगावी. श्रावण मासे के अंतिम सोमवार को बेलगावी स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। श्रद्धालु सुबह से ही दो से तीन घंटे की लंबी कतारों में खड़े होकर, “हर हर महादेव” और “शिव शिव भोले” के जयघोषों के साथ दर्शन का लाभ लिया।
पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दक्षिण भारत का काशी कहे जाने वाले इस पवित्र स्थल पर, भक्तों ने बिल्वपत्र, पुष्प और दूध अर्पित कर “ओम नम: शिवाय” का जाप किया। इस अवसर पर गणपति और परशुराम मंदिरों में भी दर्शन हुए।
