तपस्या से होती है कर्मों की निर्जराहुब्बल्ली में रविवार को तेरापंथ भवन में विराजित मुनि विनीत कुमार के दर्शन करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस महासचिव पारसमल गोलेछा।

त्रिआयामी कार्यक्रम संपन्न

तप अभिनंदन कार्यक्रम

हुब्बल्ली. मुनि विनीत कुमार ने कहा कि तपस्या से कर्मों की निर्जरा होती है। उच्च मनोबल वाले ही तपस्या के जरिए अपने कर्मों का क्षय कर पाते हैं। क

तेरापंथ भवन में रविवार को मुनि विनीत कुमार के सानिध्य में त्रिआयामी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि ने नवकार मंत्र के साथ किया। इस अवसर पर खुशी पालगोता की आठ दिवसीय तपस्या के उपलक्ष्य में तप अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

मुनि विनीत कुमार ने कहा कि न्या मंडल की सह-संयोजिका खुशी पालगोता ने अपने दृढ़ संकल्प से इसे सिद्ध कर दिखाया।
तपस्या की अनुमोदना में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने पचखान लिया। तपस्विनी खुशी पालगोता का समाज के तपस्वियों एवं वरिष्ठ श्रावकों ने सम्मान किया।

इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा भाग्यवती बागरेचा, लता कोठारी, मीनाक्षी वेदमूथा, नीतू पालगोता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली, वरिष्ठ श्रावक गौतम वेदमूथा, अशोक पालगोता आदि ने सहभागिता की। कन्या मंडल की सदस्याओं ने गीतिका के माध्यम से गुणगान प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस महासचिव पारसमल गोलेछा (जैन) ने महत्वपूर्ण विचार रखे तथा समाज ने उनका सम्मान किया। अखिल भारतीय युवक परिषद कार्यसमिति सदस्य एवं एमएमबीडी साउथ प्रभारी अमित दक ने भी तपस्या की अनुमोदना की और युवकों को आदर्श कार्यशैली अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन मुनि पुनीत कुमार ने किया।

शपथ ग्रहण समारोह

कार्यक्रम के दूसरे चरण में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। गदग तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित गांधी मेहता तथा तेरापंथ महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शोभा सकलेचा को क्रमश: अखिल भारतीय युवक परिषद कार्यसमिति सदस्य एवं राष्ट्रीय सामयिक प्रभारी राकेश दक तथा अखिल भारतीय महिला मंडल कार्यसमिति सदस्या संतोष वेदमूथा ने शपथ दिलाई। दोनों अध्यक्षों ने अपनी-अपनी टीम को शपथ दिलवाई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत विश्व भारती कार्यसमिति सदस्य केसरी चंद गोलछा ने किया। मुनि के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह जानकारी तेरापंथ सभा मंत्री अमराव सिंह बैद ने दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *