विजयपुर. मुस्लिम नेताओं ने दी चेतावनी कि विधायक बसनगौड़ा पाटील यत्नाल के मुस्लिम विरोधी बयान और साम्प्रदायिक भडक़ाऊ भाषण अब समाज की सहनशीलता से बाहर हो चुके हैं। लोग गुस्से में हैं और हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार हैं। आगामी दिनों में यत्नाल के लिए जनता के बीच घूमना मुश्किल होगा।
शहर में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं अब्दुल हमीद मुश्रीफ, अब्दुल रजाक होर्ति और एम.सी. मुल्ला ने कहा कि यत्नाल समाज की साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे वाले बयान दे रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को उनके भाषणों पर रोक लगानी चाहिए तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
नेताओं ने कहा कि यदि यत्नाल इस्लाम धर्म और समुदाय की महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करना जारी रखते हैं, तो हम उनके भाषणों का हर जगह विरोध करेंगे, काले झंडे दिखाएंगे और हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार हैं। यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की होगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक कई बार पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका फायदा उठाकर यत्नाल बार-बार साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे वाले बयान दे रहे हैं।
मुस्लिम नेताओं ने कहा कि यत्नाल मुस्लिम बहुल वार्डों में कोई काम नहीं होने दे रहे हैं, बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं करते और खुले तौर पर मुस्लिम विरोधी रवैया अपनाते हैं परन्तु यही मुसलमान पार्षदों के सहयोग से नगर पालिका चुनाव में भाजपा सत्ता में आई थी, इसे वे भूल गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यत्नाल हमेशा ‘मुस्लिम-पाकिस्तान’ जपते रहते हैं, परन्तु न हिंदुओं की चिंता है, न देशभक्ति। वे केवल चुनाव और वोट के लिए उकसाने वाले बयान देते हैं।
नेताओं ने व्यंग्य किया कि भाजपा से निकाले जाने के बावजूद यत्नाल खुद को अगला मुख्यमंत्री बताते हैं, जो हास्यास्पद है। नगर पालिका महापौर, उपमहापौर चुनाव में भाजपा जीती है, परन्तु हमारी पार्टी जीती है कहना शर्मनाक है।
कांग्रेस नेता अब्दुल रजाक होर्ति ने चुनौती दी कि यदि सच में हिम्मत है तो अपने परिवार की बेटियों की शादी मुसलमानों से कर दीजिए, हम 1.11 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं।
एमसी मुल्ला ने कहा कि बुर्का-दाढ़ी वालों के सहयोग से ही यत्नाल विधायक बने हैं, उनके बिना यत्नाल कुछ नहीं। मुस्लिम नाम लिए बिना उन्हें एक वोट भी नहीं मिलता।
अंत में नेताओं ने चेतावनी दी कि अब आगे यत्नाल के मुस्लिम विरोधी बयानों पर न शिकायत करेंगे, न बहस, बल्कि उन्हें विजयपुर में घूमने ही नहीं देंगे और सख्त सबक सिखाएंगे।
संवाददाता सम्मेलन में फयाज कलादगी, हनुमंत सारवाड और शिवप्पा पारशेट्टी आदि मौजूद थे।
