हनुमान प्रीमियर लीग
होसपेट (विजयनगर). हनुमान मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान प्रीमियर लीग (एचपीएल) में श्रीराम चैलेंजर्स ने खिताब जीता।
समापन से पहले 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए एक विशेष मुकाबला खेला गया, जिसमें श्री हनुमान चैलेंजर्स और श्री बजरंग वॉरियर्स आमने-सामने हुए। पहले बल्लेबाजी करते हुए हनुमान चैलेंजर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 78 रन बनाए। जवाब में श्री बजरंग वॉरियर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इस मैच में सुनील लखोटिया ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।
मुख्य फाइनल में शेर सिंह परमार की टीम रॉयल लायंस और सुनील लखोटिया की टीम श्रीराम चैलेंजर्स के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल लायंस ने 9 विकेट खोकर 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीराम चैलेंजर्स ने 7.4 ओवर में मुकाबला जीतकर एचपीएल चैलेंज कप का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टीम के कप्तान यश लखोटिया ‘मैन ऑफ द मैच’ और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुए।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम काकाणी और कैलाश व्यास ने विजेता टीम को चैंपियन कप और अन्य पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब सुरज सोनी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब आशुतोष उपाध्याय और सर्वश्रेष्ठ सिक्सर का खिताब यश लखोटिया को मिला।
हनुमान मित्र मंडल के अध्यक्ष कमल कुमार जैन ने मुख्य अतिथियों, संयोजकों, क्रिकेट समिति और भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त किया। समिति में गौरव लखोटिया, सौरभ जैन, ऋषिकांत इन्दौरिया, आयुष गोयल, यश लखोटिया, रघुवीर वैष्णव, रतन सोनी सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे। मुख्य सलाहकार सुनील लखोटिया रहे।
समापन समारोह में दर्शकों की भारी भीड़ और उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम काकाणी ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा करते हुए सभी खिलाडिय़ों और समर्थकों को बधाई दी। मंच का संचालन अशोक मोदी ने किया। यह जानकारी ऋषिकांत इन्दौरिया ने दी।
