यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नए अनंतपुर शाखा परिसर का उद्घाटन
बेलगावी. बेलगावी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख राघवेंद्र बी.एस. ने भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अनंतपुर शाखा के नए परिसर का उद्घाटन किया है।
राघवेंद्र बी.एस. ने कहा कि अनंतपुर के सभी नागरिकों को कृषि, एमएसएमई और खुदरा योजनाओं में ऋण प्राप्त करके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के विविध उत्पादों का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने ग्राहकों को अपने व्यवसाय के विकास के लिए बैंक की ऋण सुविधा का लाभ उठाने और बिना किसी चूक के ऋण का शीघ्र भुगतान करने की सलाह दी।
राघवेंद्र ने कहा कि बैंक के पास ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए जमा योजनाएं और लॉकर सुविधा जैसी कई योजनाएं हैं।
वित्तीय क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के अनुरूप, उन्होंने बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप व्योम के बारे में बताया, जो ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
उद्घाटन समारोह में उप क्षेत्रीय प्रमुख ज्ञानेश कुमार, मुख्य प्रबंधक राहुल हुद्दार, वरिष्ठ प्रबंधक अमोल इंगवाले, सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार एम. और शाखा प्रबंधक दत्तू कदम और अन्य बैंक अधिकारी समेत 100 से अधिक लोग मौजूद थे।