इचलकरंजी में यार्न एक्सपो प्रदर्शनी को मिली शानदार प्रतिक्रियाइचलकरंजी शटललेस मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की ओर से पंचरत्न सांस्कृतिक भवन में आयोजित दो दिवसीय यार्न एक्स्पो 2025 का उद्घाटन करते अविनाश माने और अन्य।

कोल्हापुर. इचलकरंजी शटललेस मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की ओर से पंचरत्न सांस्कृतिक भवन में आयोजित दो दिवसीय यार्न एक्स्पो 2025 को उद्यमियों और सूत उत्पादकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।

प्रदर्शनी का उद्घाटन लेंझिग फायबर्स इंडिया लिमिटेड के कमर्शियल डायरेक्टर अविनाश माने, ग्रासीम इंडस्ट्रीज के सीएमओ महमोहन सिंह तथा ट्रायडेंट यार्न के सीईओ अभय शुक्ला के हाथों हुआ। इस अवसर पर अनिल गोयल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

11 और 12 सितंबर को आयोजित इस प्रदर्शनी में लेंझिग फायबर्स इंडिया लिमिटेड, ट्रायडेंट यार्न, सतलज ग्रुप, मिलन ग्रुप इंडिया, डोडिया ग्रुप, दामोदर ग्रुप, जयश्री ग्रुप, आरजी फैब्रिक्स सहित देश की 40 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। पहले दिन विभिन्न मान्यवरों ने उद्योग की दिशा पर विचार साझा किए, जबकि दूसरे दिन “सौर और नवीकरणीय ऊर्जा” तथा “स्ट्रेच वोवन फैब्रिक निर्माण” जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

इस दौरान धवल देसाई, रवी पंचोरिया, प्रमोद सोमाणी, महावीर जैन, विजय पारीख, सर्वेश बांगड, ब्रिजेश मंत्री, निकुंज बांगडिया, मनीष पोरवाल, दिनदयाल झंवर, किशोरकुमार बांगड, गोरखनाथ सावंत, संजय पाटणी और सचिन झंवर सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और सूत उत्पादक उपस्थित थे।

यार्न एक्स्पो का उद्योगजगत ने स्वागत किया

इचलकरंजी और आसपास के वस्त्रोद्योग को नई दिशा देने के उद्देश्य से पिछले दो वर्षों से यार्न एक्स्पो का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इसका तीसरा संस्करण रहा, जिसे आकर्षक और नियोजनबद्ध ढंग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सजाए गए स्टॉलों के साथ प्रस्तुत किया गया। स्थानीय उद्यमियों ने प्रदर्शनी का दौरा कर इसका स्वागत किया और आयोजकों की सराहना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *