शिवमोग्गा. भद्रावती के पेपर टाउन क्षेत्र में हुए घर चोरी के मामले में पुलिस ने बेंगलूरु के केंगेरी इलाके के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंजुला (21) और सुजैन खान (24) के तौर पर की गई है। आरोपियों से पुलिस ने 7.82 लाख रुपए मूल्य का 83 ग्राम का मंगलसूत्र बरामद किया है।
डीवाईएसपी के.आर. नागराज के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नागम्मा और उनकी टीम ने कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा।
यह चोरी 18 अगस्त 2025 को चंद्रम्मा नामक महिला के घर हुई थी, जिसमें 95 ग्राम के सोने के आभूषण चोरी हुए थे। पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई थी।
