कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी का गंभीर आरोप
हुब्बल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राज्य कांग्रेस सरकार पर धर्मस्थल प्रकरण को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
शहर में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जोशी ने कहा कि मामले में गवाहों ने चार-पांच लोगों के नाम बताए थे, परन्तु अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। यह सब कांग्रेस सरकार की साजिश का हिस्सा है।
मंत्री जोशी ने कहा कि धर्माधिकारी वीरेंद्र हेग्गड़े और धर्मस्थल क्षेत्र की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। मृत व्यक्ति के अवशेष निकालने के लिए न्यायालय की अनुमति आवश्यक थी, परन्तु सरकार ने नियमों की अवहेलना कर मनमाने ढंग से दस से अधिक स्थानों पर खुदाई करवाई। कहीं भी कोई सबूत नहीं मिला। इससे साफ है कि सरकार पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में बाहरी राज्यों और विदेशी हाथ हो सकता है तथा आतंकी फंडिंग के उपयोग की भी संभावना है। हमने पहले ही मांग की थी कि इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा जाए। साथ ही, न्यायालय की देखरेख में भी जांच आवश्यक है।
प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश में केवल एक ही बेरोजगार है और वह हैं राहुल गांधी। उन्हें प्रधानमंत्री बनने की प्रबल इच्छा है, इसलिए वे मनमाने बयान देकर बेरोजगारी का मुद्दा उछालते रहते हैं। उनका असली एजेंडा तुष्टीकरण की राजनीति करना है।
गणेशोत्सव पर डीजे बजाने पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि रात में डीजे पर रोक लगाई गई, तो फिर सुबह पांच बजे आजान की आवाज पर क्यों रोक नहीं? क्या सरकार हिंदुओं और मुसलमानों के लिए अलग-अलग नियम लागू कर रही है?
