बल्लारी. स्पेन के बार्सिलोना में 17 से 23 मार्च तक होने वाली प्यारा वल्र्ड सीरीज तैराकी प्रतियोगिता के लिए बल्लारी के गोपीचंद और साई निखिल का चयन किया गया है।
गोपीचंद 2022 में एशियाई प्यारा तैराकी में पहले ही छठे और सातवें स्थान पर रहे थे। उन्होंने 2017 से 2024 तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कुल 36 स्वर्ण और 12 रजत पदक जीते हैं। साई नीखिल ने भी 2015 से 2024 तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और कुल 16 स्वर्ण, 18 रजत और 2 कांस्य पदक जीते हैं।
कोच रजनीलक्का और शरत गायकवाड़ ने बताया कि प्यारा कमेटी ऑफ इंडिया ने इन दोनों प्रतियोगियों का चयन किया है। बल्लारी शहर के विधायक नारा भारत रेड्डी, जिलाधिकारी प्रशांतकुमार मिश्रा, एसपी डॉ. शोभारानी वी.जे., जिला पंचायत के सीईओ मोहम्मद हैरिस सुमैर, एडीसी मोहम्मद जुबैर, युवा सशक्तिकरण एवं खेल विभाग के सहायक निदेशक के. ग्रेसी और अन्य ने दोनों तैराकों को बधाई दी।