तुंगभद्रा नदी में बाढ़ से सावधानी बरतनी की चेतावनीतुंगभद्रा जलाशय।

रायचूर. तुंगभद्रा जलाशय प्रबंधन बोर्ड ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे तुंगभद्रा जलाशय का जलस्तर1624.80 फीट था, जिसमें 75.837 टीएमसी पानी जमा था। तुंगभद्रा जलाशय में वर्तमान में लगभग 35,052 क्यूसेक पानी का प्रवाह है। तुंगा जलाशय, भद्रा जलाशय और वरदा नदी से पानी छोड़े जाने तथा तुंगभद्रा जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण जलाशय में प्रवाह बढऩे की संभावना है, जिससे बाढ़ आ सकती है।

तुंगभद्रा जलाशय प्रबंधन बोर्ड ने बताया कि जलाशय से तुंगभद्रा नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा 60,000 क्यूसेक से 85,000 क्यूसेक तक हो सकती है। इसके कारण तुंगभद्रा नदी के दोनों किनारों पर बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहना चाहिए। लोगों और मवेशियों को ऊंचे स्थानों पर ले जाना चाहिए। नदी में नहाने और कपड़े धोने जैसी गतिविधियों से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *