बागलकोट. यूनियन ऑफ मर्चेंट्स एण्ड एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के प्रशासनिक मंडल निदेशक पुखराज बेताला ने कहा कि 13 जुलाई रविवार सुबह 10 बजे बागलकोट के चरंतीमठ शिवानुभव मंड़प में नई गठित संस्था बागलकोट यूनियन ऑफ मर्चेंट्स एण्ड एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन का उद्घाटन होगा।
बेताला ने कहा कि उद्घाटन समारोह चरंतीमठ प्रमुख डॉ .प्रभु स्वामी, पंढरपुर -बागलकोट के प्रभाकर दादा बोधले महाराज के सानिध्य में और संस्था अध्यक्ष रवि कुमटगी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। वीआरएल समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष विजय संकेश्वर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। ट्रूआल्ट बायो एनर्जी के संस्थापक विजय निराणी विशेष अतिथि, बागलकोट विधायक एच.वाई. मेटी मानद अतिथि और मुख्य अतिथि के तौर पर बागलकोट सांसद पी.सी. गद्दीगौडर, राज्य सभा सदस्य नारायण भांडगे, विधान परिषद सदस्य पी.एच. पुजारी, जिलाधिकारी संगप्पा एम., पुलिस अधीक्षक अमरनाथ रैड्डी, नगरसभा की अध्यक्ष सविता लोंकेन्नवर, बसवेश्वर सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रकाश तपशेट्टी, होळे हुच्चेश्वर शिक्षण संस्था के अध्यक्ष होळबसु शेट्टर, अभियंता बसवराज डी., नगरसभा आयुक्त वासन्ना आर., चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष एस.बी. सौंशीमठ भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह के दौरान मानद डॉक्टरेट की डिग्री से पुरस्कृत डॉ. प्रभुस्वामी चरंतीमठ बागलकोट को सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में व्यापारी, उद्यमी और कई गण्यमान्य भाग लेंगे।
पुखराज बेताला ने कहा कि काफी समय से संस्था का गठन करने का प्रयास चल रहा था जो अब साकार होने जा रहा है।
