हुब्बल्ली. तालुक के किरेसूर हाई स्कूल के शिक्षक लिंगराज रामपुर को हाल ही में विज्ञान के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए जवाहरलाल नेहरू अनुसंधान केंद्र, बेंगलूरु की ओर से सीएनआर राव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
लिंगराज रामपुर ने नवलगुंद तालुक के अपने गृहनगर मोरब गांव में जिस सरकारी स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की है, वहां वैज्ञानिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 30,000 रुपए की पुरस्कार राशि दान की है।
