दीपोत्सव कार्यक्रम में भडक़ाऊ बयान देने, धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश का आरोप
मेंगलूरु. आरएसएस और हिंदू संगठनों से जुड़े वरिष्ठ नेता कल्लड्क प्रभाकर भट्ट के खिलाफ पुत्तूर ग्रामीण पुलिस थाने में भडक़ाऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला 20 अक्टूबर को उप्पलिगे में आयोजित ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके भाषण से जुड़ा है।
धार्मिक वैमनस्य और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
भट्ट पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाषण में धार्मिक समुदायों के बीच द्वेष फैलाने, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने, और सार्वजनिक शांति भंग करने वाले बयान दिए। यह भाषण ‘कहले न्यूज’ नामक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित भी हुआ, जिससे मामला और अधिक तूल पकड़ गया।
महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
महिला अधिकार कार्यकर्ता ईश्वरी पद्मुंजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि भट्ट ने अपने भाषण में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और मतदाताओं की संख्या का उल्लेख कर धार्मिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश की। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों पर भी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच, कार्रवाई के संकेत
दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण के. ने बताया कि शिकायत के आधार पर 25 अक्टूबर को प्रभाकर भट्ट और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
