धारवाड़ में जुए का जाल ध्वस्त!जिला पुलिस अधीक्षक गुंजन आर्य।

तीन दिन में 54 छापे, 492 गिरफ्तार — 4.41 लाख रुपए नकद जब्त

पुलिस का सख्त संदेश- अपराध बर्दाश्त नहीं

हुब्बल्ली. धारवाड़ जिले में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दिनों में 54 मामलों का भंडाफोड़ किया और 492 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह सघन अभियान 20 से 23 अक्टूबर 2025 तक जिला पुलिस अधीक्षक गुंजन आर्य के नेतृत्व में चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 4,41,535 रुपए नकद जब्त किए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। यह ऑपरेशन जिले के ग्रामीण और शहरी थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया, जिससे अवैध गतिविधियों में लिप्त गिरोहों में हडक़ंप मच गया।

धारवाड़ पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अवैध जुए के खिलाफ एक सख्त संदेश है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है। जनता को उम्मीद है कि ऐसे अभियान लगातार चलाकर जिले को अपराधमुक्त बनाया जाएगा।

संगठित नेतृत्व और त्वरित कार्रवाई

इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी, सीइएन थाना के उपअधीक्षक शिवानंद कटगी और धारवाड़ ग्रामीण उप-थाना के उपअधीक्षक विनोद मुक्तेदार के नेतृत्व में सभी थानों की टीमें शामिल रहीं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की।

अभियान जारी रहेंगे

एसपी गुंजन आर्य ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध जुआ और अन्य अपराधों पर कड़ी पकड़ बनाने और नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए की गई है। भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

थाना-वार कार्रवाई का ब्यौरा

थाना क्षेत्र — दर्ज मामले

धारवाड़ ग्रामीण — 11
गरग — 10
नवलगुंद — 08
हुब्बल्ली ग्रामीण — 06
कुंदगोल — 05
अन्निगेरी — 05
गुढग़ेरी — 05
कलघटगी — 03
अलनावर — 01

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *