हुब्बल्ली. दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) की ओर से बुधवार को “स्वच्छता ही सेवा – 2025” एवं “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का भव्य आयोजन किया गया।
एस.एस.एस. हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छ एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
इसके उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें गणमान्य अतिथियों व स्वयंसेवकों ने अनेक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारी एवं स्थानीय अधिकारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक महेश टेंगिनकाई, दपरे महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर, हुब्बल्ली मंडल की मंडल रेल प्रबंधक बेला मीना सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ऑफिसर्स क्लब, हुब्बल्ली में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर आयोजित इस अभियान में महिला स्वास्थ्य और बच्चों के कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। केंद्रीय अस्पताल हुब्बल्ली, एचसीजी कैंसर सेंटर तथा राष्ट्रोत्थान ब्लड सेंटर की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच, नेत्र परीक्षण, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श तथा रक्तदान शिविर जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। बड़ी संख्या में रेलकर्मियों और उनके परिवारों ने इस अवसर का लाभ उठाया।
बाद में रेल सौधा, हुब्बल्ली में महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सामूहिक जिम्मेदारी से स्वच्छता एवं सतत विकास को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।
