मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने ध्वजारोहण कर किया शुभारंभ
आकर्षक मार्चपास्ट ने मोहा मन
कलबुर्गी. हैदराबाद निजाम के शासन से मुक्ति और भारत में विलय की स्मृति में आज जिला पुलिस परेड मैदान में कल्याण कर्नाटक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उत्सव का शुभारंभ किया और खुले जीप में परेड का निरीक्षण करते हुए जनता का अभिवादन किया।
सिविल पुलिस, होमगार्ड, वाद्य दल, आबकारी विभाग, वन विभाग, सेना पूर्व-चयन प्रशिक्षण विद्यालय, केएसआरपी, केएसआईएसएफ तथा केकेआरटीसी सुरक्षा बल की टुकडिय़ों ने मनमोहक मार्चपास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों का मन जीता।
मंच पर जिला प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री सुधाकर, सांसद राधाकृष्ण दोड्डमनी, केकेआरडीबी अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, विधायक कनिज फातिमा, अल्लमप्रभु पाटील सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व हैदराबाद कर्नाटक विमोचन आंदोलन के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
