जिलाधिकारी ने रायचूर किले की लाइटिंग परियोजना का डेमो देखारायचूर किले की लाइटिंग परियोजना के डेमो का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी नितीश के.।

रायचूर. जिलाधिकारी नितीश के. ने मंगलवार शाम को नगर निगम आयुक्त जुबिन महापात्र के साथ ऐतिहासिक रायचूर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से विशेष रूप से तैयार की गई रायचूर किले की लाइटिंग परियोजना के पहले चरण का अवलोकन किया।

किले के द्वार के पास बाईं ओर स्थित ओपन-एयर लाइब्रेरी परिसर में प्रकाश की व्यवस्था की गई। जिलाधिकारी नितीश ने तकनीकी टीम के साथ कुछ संशोधनों पर चर्चा की और सुझाव दिया कि रायचूर किले को बेंगलूरु स्थित विधान सौधा की तर्ज पर लाइटों से सजाना चाहिए।

जिलाधिकारी ने लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के तकनीशियनों को स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, कर्नाटक राज्योत्सव और अन्य राष्ट्रीय त्योहारों पर जनता को महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए बहुरंगी रोशनी के लिए बीम मूविंग हेड लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

तकनीकी टीम ने बताया कि रायचूर के बसवेश्वर सर्कल से लेकर सेंट्रल बस स्टैंड के किला गेट और बस स्टैंड परिसर से सटी किले की दीवार तक लगभग 400 लाइटिंग फिक्स्चर लगाने की तैयारी की जा रही है।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र बाबू, निर्मिति केंद्र के परियोजना निदेशक मोहन कृष्णा आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *