कांग्रेस में पांच दावेदारों ने ठोकी दावेदारी
भाजपा भी पंजीकरण अभियान में जुटी
चार जिलों में चुनावी माहौल गर्म
हावेरी. पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची पंजीकरण के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में टिकट को लेकर खींचतान शुरू हो चुकी है। विशेष रूप से कांग्रेस में पांच प्रमुख नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन प्रस्तुत कर चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है।
यह निर्वाचन क्षेत्र हावेरी, उत्तर कन्नड़, गदग और धारवाड़ जिलों को सम्मिलित करता है। 30 अक्तूबर 2022 तक स्नातक की उपाधि प्राप्त सभी व्यक्ति मतदान के पात्र हैं, जबकि पंजीकरण प्रक्रिया 6 नवंबर तक जारी रहेगी।
कांग्रेस में टिकट के लिए होड़
कांग्रेस के पांच प्रमुख दावेदारों में आर.एम. कुबेरप्पा, बसवराज गुरिकार, मोहन लिम्बिकाई, सल्लुखान पठान और राघवेंद्र बासूर शामिल हैं। पूर्व भाजपा एमएलसी मोहन लिम्बिकाई, जो अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, टिकट मिलने पर जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं आर.एम. कुबेरप्पा और बसवराज गुरिकार भी संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के चलते प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
केपीसीसी स्नातक प्रकोष्ठ के राज्य सचिव राघवेंद्र बासूर ने संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय किया है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि चार जिलों के 30 तालुकों में से 18 में पार्टी विधायकों की मौजूदगी इस बार जीत की राह आसान कर सकती है।
भाजपा भी मैदान में सक्रिय
वहीं भाजपा भी मतदाता पंजीकरण अभियान को गति देने में जुटी है। पिछले चुनाव में करीब 70,300 मतदाता थे, जबकि इस बार अब तक केवल 2,600 मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है। ऐसे में दोनों दलों ने जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया है।
पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में टिकट की दौड़ ने चुनावी माहौल को पहले से ही गर्म कर दिया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल मतदाता पंजीकरण के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अब देखना यह है कि जनता की पसंद किस ओर झुकती है।
हावेरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजीवकुमार नीरलगी ने कहा कि हमारे पास 18 तालुकों में विधायकों का मजबूत समर्थन है। वरिष्ठ नेताओं की ओर से तय किए गए उम्मीदवार के पक्ष में पूरा संगठन एकजुट होकर काम करेगा। इस बार कांग्रेस की जीत तय है।